Hindi NewsBihar NewsMunger News12th Grade Student Falls Victim to 4 67 Lakh Telegram Scam

टेलीग्राम पर रुपया दोगुना करने झांसा में आकर 4.67 लाख रुपए ठगी का शिकार हुआ छात्र

कर रही है। साइबर थाना में दिए आवेदन में पूरबसराय निवासी 12वीं के छात्र ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर आईआईटी की तैयारी करता है। कुछ दिन पूर्व उसे टे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 10 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के पूरबसराय निवासी 12वीं का छात्र मोबाइल के टेलीग्राम पर रूपए दोगना करने के झांसा में आकर 4.67 लाख रुपए ठगी का शिकार हो गया। उसने यह पैसे अपने रिश्तेदारों से 25 हजार और 50 हजार लेकर जुटाए थे। ठगी का एहसास होने पर छात्र ने सोमवार को साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि छात्र की शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है। साइबर थाना में दिए आवेदन में पूरबसराय निवासी 12वीं के छात्र ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर आईआईटी की तैयारी करता है। कुछ दिन पूर्व उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। टेलीग्राम ग्रुप से ही उसे रुपया दोगुना करने का मैसेज आया। इसके बाद छात्र ने अपने रिश्तेदार मौसी, चाची वगैरह से 25 से 50 हजार रुपए लेकर 04 लाख 67 हजार रुपए दोगुना करने में लगा दिया। ठगी का एहसास होने पर छात्र ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया। साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि ठगी का शिकार हुआ छात्र होनहार बच्चा है, इसलिए उसकी काउंसेलिंग भी की गई ताकि ठगी का शिकार बच्चा कोई गलत कदम ना उठा ले। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है। साइबर थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील किया है कि मोबाइल पर किसी प्रकार के झांसा में लोग नहीं आए। अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें