Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेर11 new patients found in DM office and Fort area

डीएम ऑफिस व फोर्ट एरिया में मिले 11 नए मरीज

मुंगेर, निज संवाददाता पिछले एक सप्ताह से जिले भर में लगातार कोरोना संक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 16 May 2021 04:02 AM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता

पिछले एक सप्ताह से जिले भर में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटते जा रहा है। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को जिले भर में कुल 217 नये पॉजिटिव केस पाये गये।

जिसके बाद जिले में अब तक पाये गये पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12608 हो गयी है। लेकिन सुखद बात यह है कि शनिवार को जिले भर में कुल 648 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। आंकड़ों को देखकर अब ऐसा लग रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर की पीक अब आ गयी है।

मुंगेर और खड़गपुर में नहीं थम रहा संक्रमण: सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि शनिवार को जिले भर में कुल 2450 लोगों के जांच रिपोर्ट में 217 नये पॉजिटिव केस पाये गये। जिसमें 143 पुरुष तथा 74 महिलाएं संक्रमित पाये गये हैं। जिले भर की बात की जाये तो मुंगेर में 67, खड़गपुर में 45, तारापुर में 21, बरियारपुर में 14, संग्रामपुर में 13, जमालपुर, धरहरा व असरगंज में 11-11 तथा टेटियाबंबर में 7 नये पॉजिटिव केस पाये गये। इसके अलावा जिले में बांका का 5, भागलपुर का 9, लखीसराय का 2 तथा पूर्णियां का 1 नया पॉजिटिव मरीज पाया गया है। गौरतलब है कि जिले के अन्य प्रखंडों में तो धीरे-धीरे नये मामलों का आंकड़ा घटते जा रहा है। किंतु मुंगेर और खड़गपुर में संक्रमण के रफ्तार में कोई खास कमी नहीं आयी है। जिला मुख्यालय का तो वीआईपी एरिया भी कोरोना संक्रमण से नहीं उबर पा रहा है। शुक्रवार और शनिवार को जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार डीएम ऑफिस का 3 कर्मी व सिविल सर्जन आवास के 3 कर्मी के अलावा फोर्ट एरिया में 5 अन्य लोग भी संक्रमित पाये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें