Hindi NewsBihar NewsMunger News101 Homeless Beneficiaries Approved for Housing under Urban Scheme in Munger

द्वितीय चरण में नगर निगम क्षेत्र के 101 लाभुकों का आवास स्वीकृत

मुंगेर में शहरी क्षेत्र के बेघर लोगों के लिए सबको आवास शहरी योजना के द्वितीय चरण में 101 लाभुकों का आवास स्वीकृत किया गया है। कुल 760 आवेदनों में से स्वीकृत लाभुकों को आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 3 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
द्वितीय चरण में नगर निगम क्षेत्र के 101 लाभुकों का आवास स्वीकृत

मुंगेर, निज संवाददाता। सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के बेघर लोगों के लिए चलाए जा रहे सबको आवास शहरी योजना के द्वितीय चरण में आवेदन कर चुके 101 लाभुकों का आवास स्वीकृत हो चुका है। उपनगर आयुक्त सह आवास योजना के नोडल पदाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि सबको आवास शहरी-2 के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड से कुल 760 लाभुकों द्वारा आवेदन दिया गया था। आवेदनों की सभी जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात 101 आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शेष आवेदनों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत हो चुके आवेदकों को आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख की राशि किश्त में प्रदान की जाएगी। स्वीकृत 101 लाभुकों को आवास निर्माण की पहली किश्त की राशि शीघ्र ही उनके बैंक खाता में भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें