‘नीतीश अंकल हमे नियुक्ति दें तो करेंगे दहेजमुक्त शादी

कार्यपालक सहायक नियुक्ति संघर्ष मोर्चा कि सोमवार को हुई बैठक एक अनूठे पहल के साथ शुरू हुई। बैठक कि अध्यक्षता सपा अध्यक्ष सह मोर्चा संरक्षक पप्पू यादव ने किया। यादव ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरTue, 21 Nov 2017 12:21 AM
share Share

कार्यपालक सहायक नियुक्ति संघर्ष मोर्चा कि सोमवार को हुई बैठक एक अनूठे पहल के साथ शुरू हुई। बैठक कि अध्यक्षता सपा अध्यक्ष सह मोर्चा संरक्षक पप्पू यादव ने किया। यादव ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में सभी चयनित कार्यपालक सहायकों ने यह फैसला लिया कि ‘नीतीश अंकल हमें नियुक्ति दो, हम सभी करेंगे दहेज मुक्त सामूहिक विवाह।

यादव ने बताया विगत तीन वषार्ें से अपनी नियुक्ति के इंतजार में सभी 600 उम्मीदवार अपने भविष्य को लेकर पूर्णत: आशंकित हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों ने कई बार जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त एवं कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा पर कोई समाधान नहीं हुआ।

अंतत: मुख्यमंत्री के ‘दहेज मुक्त बिहार के संकल्प के साथ अपना समर्थन एवं सहयोग का निर्णय लिया। मोर्चा के संयोजक हेमंत कुमार ने कहा कि इस अनूठी पहल द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों पर करारा प्रहार है। वहीं प्रीति ने कहा हम सभी 600 चयनित उम्मीदवार गांव-गांव जाकर सरकार के ‘दहेज मुक्त बिहार के संकल्प के लिये जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। यह निर्णय लिया गया कि 25 नवंबर को शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास एवं घरना का आयोजन कर डीएम एवं प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

ज्ञात हो कि बिहार प्रसाशानिक सुधार मिशन द्वारा जुलाई 2015 में परीक्षा का आयोजन एवं 9 माह बाद अप्रैल 2016 को परिक्षाफल घोषित हुआ था। परंतु परीक्षा स्थगित कर पुन: दोबारा परीक्षा जुलाई 2016 में ली गयी और तुरंत परीक्षाफल भी धोषित किया गया। परंतु लगभग डेढ़ वषार्ें के पश्चात 681 चयनित उम्मीदवारों में मात्र 80 को ही नियुक्ति दी गई। मो़ आजम, नीरज यादव सहित शर्मा सहित सैकड़ों उम्मीदवार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें