Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsYouth dies after drowning in Sikarhana river

सिकरहना नदी में डूबकर युवक की मौत

चिरैया। निज संवाददाता नदी किनारे शौच करने गये युवक की मौत सिकरहना नदी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 18 May 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

चिरैया। निज संवाददाता

नदी किनारे शौच करने गये युवक की मौत सिकरहना नदी में डूबने से हो गयी है। मृतक की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढिया गांव निवासी बंगाली सहनी के 28 वर्षीय पुत्र राजेश सहनी के रूप में हुयी है। जो रविवार की संध्या अपने घर से शौच करने के लिए सिकरहना नदी के किनारे गया था। जहां सिकरहना नदी में पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया । जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। उसके देर रात तक घर वापस नहीं लैटने पर परिजनों ने पूरे गांव में खोजबीन की। लेकिन कही उसका अता पता नहीं लग पाया। जब सोमवार की सुबह गांव के लोग सिकरहना नदी के किनारे गये तो शव को पानी में उपलता देख परिजनों को सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व पुलिस बल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया । इधर घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी प्रेमकिशोर सिंह वहां पहुंच स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद राजद नेता अच्छेलाल यादव,मुखिया पति सुरेश बैठा, सरपंच पति जगदीश राम,पंसस मेघनाथ सहनी सहित अन्य लोग मृतक के परिजनों को संत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया है। मृतक की माता कवलपति देवी व पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक की पत्नी मिनता देवी छौड़ादानो थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव अपने मायके गयी है। परिजनों ने इसकी सूचना वहां दे दी है। मृतक को एक पुत्री किरण कुमारी (4) व एक पुत्र सुरज कुमार(2)है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें