Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsWounded in road accident in Dumariaghat

डुमरियाघाट में सड़क दुर्घटना में जख्मी की मौत

डुमरियाघाट। निज संवाददाता स्टेट हाइवे 74 पथ पर अरेराज से खजुरिया जाने वाली मार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 15 March 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

डुमरियाघाट। निज संवाददाता

स्टेट हाइवे 74 पथ पर अरेराज से खजुरिया जाने वाली मार्ग में डुमरिया बाजार के समीप शनिवार देर रात सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी। मृतक मोहन ठाकुर (60) डुमरिया पंचायत के वार्ड 7 का निवासी था। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मोहन ठाकुर रात में शौच जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी अरेराज की तरफ से तीब्र गति से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से उसे स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे फास्ट ऐड के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया। उसी दौरान मोतिहारी ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी ले कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें