मोतिहारी में राम जानकी पथ निर्माण के लिए कार्य शुरू
मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता राम जानकी पथ के निर्माण को लेकर भूअर्जन विभाग ने...
मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता
राम जानकी पथ के निर्माण को लेकर भूअर्जन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। भूमि अधिग्रहण के बाद इस पथ में शामिल भूमि के खेसरा पंजी बनाने के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। रामजानकी पथ अंतर्गत बीस गांवों को शामिल किया गया है। इसमें केसरिया में पांच,कल्याणपुर में 12 व चकिया में तीन गांव है। इसके अलावा पकड़ीदयाल प्रखंड के चोरमा गांव तक अधिग्रहित भूमि इस पथ में शामिल है। इस कार्य को मार्च के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रामजानकी पथ निर्माण के लिए तैयार की जानेवाली खेसरा पंजी का कार्य पूरा होने पर अधिघोषणा की जाएगी। इसके बाद दावा आपत्ति की तिथि निर्धारित की जाएगी। दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि का भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि रामजानकी पथ निर्माण कार्य के लिए राशि का आवंटन नहीं प्राप्त हुआ है। उक्त सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भारत सरकार के द्वारा अधिग्रहित भूमि वाले काश्तकारों को भुगतान के लिए राशि आवंटित की जाएगी।
खेसरा पंजी बनाने का 80 प्रतिशत कार्य पूरा : खेसरा पंजी बनाने के लिए इस दिशा में करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष बीस प्रतिशत खेसरा पंजी बनाने का कार्य बाकी रह गया है। जिसको लेकर चकिया में खेसरा पंजी का निर्माण कार्य शुरू है।
केसरिया में तीन गांवों की खेसरा पंजी होगी : केसरिया अंचल के तीन गांवों की खेसरा पंजी तैयार होगी। इसमें लाला छपरा,केसरिया व तारनपुर गांव शामिल है। इसमें गांवों की खेसरा पंजी तैयार कर ली गयी है। कल्याणपुर अंचल के बारह गांवों की खेसरा पंजी तैयार होनी है। चकिया में बाइपास की खेसरा पंजी तैयार करने के लिए सर्वे चल रहा है। चोरमा तक खेसरा पंजी तैयार करना है।
लाला छपरा से चोरमा तक रामजानकी पथ बनेगा : केसरिया के लाला छपरा से लेकर चोरमा तक रामजानकी पथ के लिए भूमि अधिग्रहित की गयी है। जिसकी लंबाई 24 किलोमीटर व सड़क की चौड़ाई 32 मीटर होगी। पहले सड़क की चौड़ाई 40 मीटर थी जिसे कम कर दिया गया है।
रामजानकी पथ का सीतामढ़ी से सीधा जुड़ाव : रामजानकी पथ निर्माण से सीतामढ़ी जिले से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। इसमें केसरिया से चोरमा तक राम जानकी पथ बनेगा। चोरमा से बैरगनिया तक भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क का निर्माण प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।