14.5 करोड़ की 13,628 योजनाओं पर काम शुरू
कोरोना संकट के बीच मनरेगा योजनाएं रफ्तार पकड़ ली है। प्रवासी सहित अन्य मजदूरों को लाभान्वित कराने के लिए विभिन्न पंचायतों में कार्य शुरू है। वर्ष 2020-2021 के लिए मनरेगा से 14.5 करोड़ रुपये की 13 हजार...
कोरोना संकट के बीच मनरेगा योजनाएं रफ्तार पकड़ ली है। प्रवासी सहित अन्य मजदूरों को लाभान्वित कराने के लिए विभिन्न पंचायतों में कार्य शुरू है। वर्ष 2020-2021 के लिए मनरेगा से 14.5 करोड़ रुपये की 13 हजार 628 योजनाओं पर कार्य शुरू किया गया है। इन योजनाओं के तहत जिले के 53 हजार मजदूरों को लाभान्वित कराया जाएगा।
इसमें विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर के करीब 650 प्रवासी मजदूर शामिल हैं। प्रत्येक कार्य दिवस में मजदूरों को 194 रुपये की दर से मजदूरी का भुगतान करने का प्रावधान है।
जल संरक्षण की दो सौ योजनाएं संचालित: जिले के 106 पंचायतों में जल संरक्षण की 200 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसमें 7082 मजदूर कार्य में जुटे हुए हैं।
इसमें आदापुर 4, बंजरिया, ढाका, घोड़ासहन, तुरकौलिया व मोतिहारी 5-5, बनकटवा, रामगढ़वा, तेतरिया, पहाड़पुर, पिपराकोठी व चकिया 3-3, छौड़ादानो 8, चिरैया 4, हरसिद्धि 9, कल्याणपुर 7, केसरिया 2, कोटवा 11, मधुबन 2, मेहसी, पकड़ीदयाल, पताही व संग्रामपुर 1-1,रक्सौल व सुगौली प्रखंड के 6-6 पंचायतों में जल संरक्षण की योजनाओं पर कार्य चल रहा है।
147 पंचायतों में पईन योजनाओं पर कार्य: जिले के 147 पंचायतों में पईन जीर्णोद्धार पर कार्य चल रहा है।
इसमें आदापुर,ढाका,हरसिद्धि व पहाड़पुर 11-11, बंजरिया 10, बनकटवा,चकिया व संग्रामपुर 4-4, छौड़ादानो 9, चिरैया 14, घोड़ासहन व केसरिया 3-3, कल्याणपुर, मेहसी, मोतिहारी व रामगढ़वा 7-7, कोटवा, पकड़ीदयाल व पिपराकोठी 1-1 व तुरकौलिया प्रखंड के 12 पंचायतों में पईन जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है।
कहती हैं नोडल पदाधिकारी: वरीय उपसमाहत्र्ता सह नोडल पदाधिकारी मेधा कश्यप ने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में कार्य शुरू किया गया है। मनरेगा से प्रवासी व अन्य मजदूरों को कार्य मुहैया कराया जा रहा है। जिले में 53 हजार मजदूरों को मनरेगा में काम मिलने से लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।