मोतिहारी में कोटवा थानाध्यक्ष की पिटाई से महिला की मौत
कोटवा(पू.चं) । निज संवाददाता भोपतपुर ओपी के नयका टोला गांव में बुधवार सुबह शराब...
कोटवा(पू.चं) । निज संवाददाता
भोपतपुर ओपी के नयका टोला गांव में बुधवार सुबह शराब की छापेमारी करने गई पुलिस के साथ विवाद में 63 वर्षीय सुशीला देवी उर्फ सरस्वती देवी की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष की पिटाई से महिला की मौत का आरोप लगाया है। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। शव को सड़क पर रख हंगामा करने लगे। लोगों के आक्रोश को देख पुलिस अपनी गाड़ी घटनास्थल पर ही छोड़ कर निकल गयी। परिजनों ने कोटवा थानाध्यक्ष नितिन कुमार पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुये घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी को आवेदन दिया है। विवाद व हमला में एसएचओ समेत नौ पुलिस अधिकारी व जवान भी जख्मी हुए हैं जिनका सदर अस्पताल में इलाज किया गया है।
पदाधिकारियों को करनी पड़ी मशक्कत
घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, एएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह, डीएसपी सदर अरुण कुमार गुप्ता, केसरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ इन्द्रासन साह भारी पुलिस बल के साथ गांव में 5 घंटों तक कैंम्प किये रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि ग्रामीण थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग करते रहे। थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की सदर डीएसपी के आश्वासन पर लोग शव को पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुये। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।
जब्ती की गाड़ी से छापेमारी में गयी थी पुलिस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस मृतका के पुत्र अच्छेलाल यादव के घर पर शराब की छापेमारी के लिये गयी थी। छापेमारी में कोटवा एवं भोपतपुर ओपी पुलिस शामिल थी। घर पर किसी पुरुष सदस्य के नहीं रहने की बात बताते हुये महिला सुशीला देवी उर्फ सरस्वती देवी ने घर में नहीं घुसने की बात कही। हल्ला होने पर परिजन एवं काफी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे। कुछ देर बाद महिला की मौत हो गयी। ग्रामीण पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिये। थाने में जब्त गाड़ी जिससे पुलिस छापेमारी के लिये गयी थी।
नौ पुलिस अधिकारियों को हुआ इलाज
नयका टोला में हमला में जख्मी सदर अस्पताल में नौ पुलिस अधिकारियों का इलाज किया गया। कोटवा एसएचओ नितीन कुमार, एसआई नर्मदेश्वर सिंह, बीएमपी के जवान अमित यादव, होमगार्ड संतोष कुमार, नरेन्द्र नाथ चौबे, बीएमपी राघवेन्द्र सिंह, होमगार्ड कमलेश कुमार , सिपाही रामअनुप पाण्डेय व राजेन्द्र राम का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। बीएमपी राघवेन्द्र सिंह से इंसास छीन लिया गया जिसे बाद में बरामद किया गया।
कहते हैं डीएसपी:
सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा थानाध्यक्ष के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गयी है। मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।