200 कुम्हारों को देंगे विद्युत चाक:मंत्री
केविके पिपराकोठी में कुम्हार सशक्तीकरण योजना के तहत सांसद सह चेयरमैन रेलवे स्थाई समिति सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कुम्हारों के बीच बुधवार को विद्युत चालित चाक वितरण...
केविके पिपराकोठी में कुम्हार सशक्तीकरण योजना के तहत सांसद सह चेयरमैन रेलवे स्थाई समिति सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कुम्हारों के बीच बुधवार को विद्युत चालित चाक वितरण किया।
श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम कुम्हार सशक्तीकरण अभियान के तहत किया जा रहा है। यह कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं लगभग 18 हजार मूल्य का विद्युत चालित चाक नि:शुल्क प्रदान किया जाना है। श्री सिंह ने कहा कि 20 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वालों में से 60 लोगों को विद्युत चालित चाक आपूर्ति की जा रही है। जो पिपराकोठी, पिपरा स्टेशन एवं लखौरा आदि के हैं। पूर्वी चंपारण में 200 लोगों को प्रशिक्षण एवं चाक दिया जाना है। इस अवसर पर खादी व ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय सक्सेना ने भी कुम्हारों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। जानकारी मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।