Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsWaste Management Failure Panchayats in Patahi Lack Distribution of Dustbins Despite Government Funds

पताही प्रखंड के अधिकतर पंचायत में केवल कागजो तक सिमट कर रह गई डस्टबिन

पताही में सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए डस्टबिन वितरण का वादा किया गया था, लेकिन अधिकांश पंचायतों में डस्टबिन नहीं पहुंचा। 10 से 15 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद, कई क्षेत्रों में डस्टबिन और कचरा उठाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 21 Dec 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

पताही, एसं। सरकार द्वारा पंचायत को स्वछ रखने के उद्देश्य से प्रत्येक घरों को कचरा जमा करने के लिए पंचायतों के माध्यम से डस्टबिन वितरण किया जाना है पर पताही के अधिकतर पंचायत में डस्टबिन का कोई अता पता नहीं है। जबकि डस्टबिन खरीद पर प्रति पंचायत दस से पंद्रह लाख रुपए खर्च किए गए है। कई पंचायतों में तो खरीद के बावजूद सभी घरों में नहीं वितरण हो पाया है। डस्टबिन(बाल्टी) खरीद और वितरण की अगर जांच की जाए तो बड़ा मामला उजागर हो सकता है। पताही के बहुत से पंचायत में न डस्टबिन (बाल्टी) का वितरण हुआ है न ही कचरा उठाने वाली गाड़ी ही आई है। प्रखंड के पदुमकेर, नोनफरवा, देवापुर, बाराशंकर सहित अन्य पंचायत के घरों में आजतक डस्टबिन पंहुचा ही नहीं। वही कुछ पंचायत में कुछ लोगो के बीच घटिया गुणवत्ता की बाल्टी वितरण तो की गई पर वह भी गायब हो गई। गायब होने के बाद लोग पॉलीथिन में कचरा जमा करने लगे पर वह भी सुचारु रूप से नहीं इकत्र हो पा रहा, जिसके कारण यत्र तत्र कचरों का अम्बार लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें