Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीWarning Issued to 34 School Heads in Dhaka for Failing to Upload FLN Photos and Exam Marks

एफएलएन कीट व अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मार्क्स शीट अपलोड करने को लेकर दी गयी चेतावनी

ढाका प्रखंड के 34 स्कूलों के एचएम को एफएलएन कीट का फोटो और अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मार्क्स शीट अपलोड न करने पर अंतिम चेतावनी दी गई है। बीईओ अखिलेश कुमार ने कहा कि 24 घंटे के भीतर अपलोड न करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 24 Oct 2024 05:30 PM
share Share

सिकरहना, निज संवाददाता। एफएलएन, एलइपी कीट का फोटो व अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मार्क्स शीट अपलोड नहीं करने को लेकर ढाका प्रखंड के 34 स्कूलों के एचएम को अंतिम रूप से चेतावनी दी गयी है। बीईओ अखिलेश कुमार ने इन सभी एचएम को चेतावनी देते हुए कहा है कि चौबीस घंटे के अंदर यदि फोटो अपलोड नहीं किया गया तो कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को अनुशंसा कर दी जायेगी। बीईओ ने बताया कि एफएलएन कीट का फोटो 21 विद्यालय के एचएम अबतक अपलोड नहीं किया गया है। वहीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मार्क्स 13 विद्यालयों द्वारा अपलोड नहीं किया गया है। इसके अलावे यू डायस प्लस में शिक्षक प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल, स्टूडेंट मोड्यूल का अपलोड भी कई विद्यालय के एचएम द्वारा नहीं किया गया है। उन सभी एचएम को अंतिम रूप से चेतावनी दी गयी है कि वे चौबीस घंटे के अंदर अपलोड कर दें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को अनुशंसा कर दी जायेगी। इस चेतावनी के बाद उन एचएम में हड़कंप मचा है, जिन्होंने उक्त तीनों कार्य अभी तक पेंडिंग रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें