दो पक्षों में मारपीट दस जख्मी कट्टा लहराने का आरोप, पुलिस जांच में जुट
संग्रामपुर मठिया में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसमें दस लोग जख्मी हुए। एक पक्ष ने दूसरे पर आरोप लगाया कि उन्होंने तलवारों से हमला किया। मामले की जांच जारी है और आरोपी की...

संग्रामपुर निस । थाना क्षेत्र के पश्चिमी संग्रामपुर पंचायत वार्ड 14 के गांव संग्रामपुर मठिया में दो पक्षो में पूर्व के किसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई ।जिसमें दोनों तरफ दस लोग जख्मी हो गये।एक पक्ष से सूरज महतो ,पिता महेंद्र महतो ने थाना में आवेदन देकर गुड्डु कुमार,अरविंद कुमार,संजीत कुमार,रमेश महतो सहित छह लोगों पर आरोप लगया है कि रविवार को दिन 11 बजे घर के बगल दुकान में समान खरीदने गया था कि रास्ते में घेर कर पूर्व के विवाद में उक्त व्यक्तियों द्वारा मारपीट किया गया। तलवार से जान जान मारने के नियत से हमला किया गया।
वहीं गुड्डु कुमार हाथ में कट्टा लेकर लहराते हुए धमकी दे रहा था। संग्रामपुर सीएचसी में जख्मी सूरज महतो,पिया देवी, रामपर्वती देवी,बबिता देवी लक्ष्मी कुमारी, राज कुमार व दूसरे पक्ष के रमेश महतो ,सोनेलाल महतो,अरविंद कुमार विनीता देवी ,बच्चीया देवी इलाज हुआ। सीएचसी के डॉक्टर महेंद्र कुमार यादव ने सभी जख्मियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है जांच की जा रही। कट्टा लहराने वाले युवक की गिरप्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हथियार लहराना कानूनी जुर्म है। संग्रामपुर थाना प्रभारी को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।