Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsVillage Head Attacked in Patahi Assault Leads to Serious Injuries and Arrest

जिहुली के मुखिया पर हुआ जानलेवा हमला,एक धराया

पताही थाना क्षेत्र के जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ निक्कू पर गांव के कुछ लोगों ने हमला किया। राजीव रंजन के दरवाजे पर पहुंचे मुखिया पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला किया, जिससे राजीव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 3 Jan 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on

पताही। पताही थाना क्षेत्र के जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ़ निक्कू पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना के वक्त मुखिया अपने ग्रामीण राजीव रंजन उर्फ अटल के दरवाजे पर गए थे। इस संबंध में ग्रामीण राजीव रंजन ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मुखिया गुरुवार की रात्रि उनके दरवाज़े पर आए थे। इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। ज़ब राजीव रंजन के द्वारा गाली गलौज करने का कारण पूछा गया तो हरवे हथियार व लाठी डंडा से लैस होकर पहंुचे ग्रामीणों के द्वारा राजीव रंजन पर जानलेवा हमला किया गया। बीच बचाव करने आए मुखिया पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। तथा नलकटुआ से फायर किया गया पर मुखिया बाल-बाल बच गए।

इसी क्रम में मुखिया और राजीव रंजन पर फरसा से वार किया गया जिसमें राजीव का हाथ कट जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त सभी ग्रामीणों द्वारा मुखिया को भी लाठी डंडा व लात घुस्से से मारा गया। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग ज़ब दौड़ कर आए तब नामजद अभियुक्त फायर कर भाग गए। इस मामले में अपने आवेदन में राजीव रंजन ने गांव के ही पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है। जिसमे एक नामजद अभियुक्त सुनील सिंह उर्फ़ लंकेश को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है । वहीं उसकी निशानदेही पर भूसौली से एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद किया है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि जिहुली निवासी राजीव रंजन पिता अभिराम सिंह द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें गांव के पांच लोगो पर गाली गलौज व मारपीट कर दाहिना बांह पर काट कर गहरा घाव करने तथा बीच बचाव करने आए मुखिया पर गोली चला जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर नामजद एक अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ़ लंकेश को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी, दारोगा कमलेश कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें