Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsVigorous enthusiasm over voting in Fenhara

फेनहारा में मतदान को लेकर दिखा जोरदार उमंग

फेनहारा प्रखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में सम्पन हुआ। कुछ बूथों पर इवीएम के खराबी के कारण कालूपाकर,शेखवाना आदि केंद्रों पर मतदान थोड़ा विलंब से प्रारंभ हुआ। नसीबा बूथ पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 4 Nov 2020 03:11 AM
share Share
Follow Us on
फेनहारा में मतदान को लेकर दिखा जोरदार उमंग

फेनहारा प्रखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में सम्पन हुआ। कुछ बूथों पर इवीएम के खराबी के कारण कालूपाकर,शेखवाना आदि केंद्रों पर मतदान थोड़ा विलंब से प्रारंभ हुआ। नसीबा बूथ पर अर्द्ध सैनिक बलों ने कुछ फर्जी मतदाताओं को पकड़ा फिर बाद में छोड़ दिया गया। मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह दिखा।

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ : मेहसी । मेहसी में भी चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। सराय बनवारी बूथ संख्या 145 पर इवीएम खराब होजाने के कारण लगभग आधा घंटा तक मतदान बाधित रहा। इधर कटहां के कन्या प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 168 पर इवीएम खराब होने के कारण एक घंटा तक चुनाव बाधित रहा। देहाती क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान करने के लिए उत्साहित देखे गए।वही शहरी क्षेत्र में 10 बजे के बाद बूथों पर भीड़ देखा गया। 50 प्रतिशत मतदान हुआ । जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मेहसी शीलेंद्रकुमार सिंह ने दी है। मधुबन विधानसभा चुनाव प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। प्रत्येक बूथ पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें