Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsVaccination done by setting up camp at Turkoulia at five places

तुरकौलिया में पांच जगह शिविर लगाकर किया गया टीकाकरण

तुरकौलिया। निसं कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए पांच जगहों पर शुक्रवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 22 May 2021 04:05 AM
share Share
Follow Us on

तुरकौलिया। निसं

कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए पांच जगहों पर शुक्रवार को शिविर लगाया गया। श्री राजाराम उच्च विद्यालय, प्रखंड परिसर, वेलवाराय व सपही में शिविर लगा कर टीकाकरण किया गया। जहां बेलवाराय में 45 वर्ष से उपर 30, सपही में 70, प्रखंड परिसर में शिक्षकों, नाविक व रसोइयों को मिलाकर 40, श्री राजा राम उच्च विद्यालय में 18 से उपर 80 युवाओं तथा 45 से ऊपर वर्ष के 27 लोगों को टीका दिया गया। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना झा ने बताया कि तुरकौलिया में करीब 250 लोगों ने टीका लिया। टीकाकरण केंद्र पर बीएचएम बिमलेंदु शेखर, नोडल पदाधिकारी डॉ सईदुर्रहमान, महाविद्यानंद झा, जमाल अहमद, एएनएम तनुजा कुमारी, रीता देवी आदि स्वस्थ्यकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें