Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsUproar road jams when injured woman is not detected

घायल महिला का पता नहीं चलने पर बवाल, सड़क जाम

चिरैया।निज संवाददाता बस की ठोकर से घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 27 April 2021 05:00 PM
share Share
Follow Us on

चिरैया।निज संवाददाता

बस की ठोकर से घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती नहीं कराने व महिला का अता-पता नहीं मिलने से गुस्साये परिजनों ने सोमवार को ढाका-मोतिहारी मार्ग को नयका टोला लालबेगिया के पास जाम कर दिया। जाम करीब तीन घंटे तक रहा। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयीं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को थाना क्षेत्र के अकौना गांव निवासी बिन्देश्वरी राय की पत्नी ईलाइची देवी(65) मिश्रौलिया गांव राशन लेने के लिए डीलर के पास जा रही थी । इसी बीच बस की ठोकर से वह घायल हो गयी। घटना के बाद आस पास के दुकानदारों ने घायल महिला को बस में बैठाकर इलाज के लिए भेज दिया। लेकिन बस चालक ने महिला का इलाज कराने के बदले उसे बस स्टैंड चौक पर उतार दिया। जहां वह तीन घंटे तक छटपटाती रही। बाद में चिरैया पुलिस की पहल पर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल टीम उसे कोरोना होने की हवाला करते हुए, उसे सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया। तब तक इसकी सूचना घायल महिला के परिजनों को नहीं थी। परिजन पूरे दिन व रात खोजते रहे। सोमवार की सुबह जब इसकी जानकारी मिली तो गुस्साए ग्रामीण व परिजन रोड को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान व बीडीओ सीमा गुप्ता ने पहुंच जामकर्ताओं को काफी समझाने के बाद जाम को समाप्त कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल महिला बेहोश थी। वह नाम व पता बताने के लायक नहीं था।जिससे उसका नाम व पता स्पष्ट नहीं हो सका। उसे इलाज कराने सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कोरोना काल में रोड को जाम करने वाले को चिन्हित कर कानून कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें