Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीUpcoming Volleyball Championship in Motihari Senior and Junior Teams to Compete

6 से 8 दिसंबर तक होगी जिला स्तरीय वॉलीबॉल व अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

मोतिहारी में 6 से 8 दिसंबर तक सीनियर और जूनियर जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें जिले के विभिन्न वॉलीबॉल क्लब और अंडर 17 विद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे। एंट्री फर्म जमा करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 21 Nov 2024 05:27 PM
share Share

मोतिहारी,निप्र। जिला वॉलीबॉल संघ पूर्वी चंपारण के द्वारा आगामी 6 से 8 दिसंबर तक सीनियर, जूनियर जिला स्तरीय वॉलीबॉल व अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न वॉलीबॉल क्लब व टीमें व अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में जिले के अनेक विद्यालयों के अंडर 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी अपने टीम के साथ भाग लेंगे। सभी क्लबों व विद्यालय को एंट्री फर्म उपलब्ध करा दिए गए है। एंट्री फर्म जमा करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है। निर्धारित समय अंतर एंट्री फर्म जमा करने वाली टीम ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे, उक्त जानकारी संयुक्त सचिव आदित्य पांडेय ने दी। संघ के सचिव सचित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन शहर के टाउन हॉल मैदान में किया जाना है जिसको लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। संघ जल्द ही प्रतियोगिता के लिए आयोजन समित गठित करेगी। कोषाध्यक्ष अंगद पांडेय जानकारी दआमंत्रित किया गया जिसमें बिहार के पांच जिलों के क्लबों के आने की संभावना है। उन सभी क्लबों से संघ लगातार संपर्क में हैं। इस फ्रेंडली मैच के विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कर से सम्मानित किया जाना है। ेते हुए कहा कि प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कर व ट्रॉफी दिया जाना है। वहीं प्रतियोगिता शामिल सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र की छाया प्रति एंट्री फर्म के साथ संघ के सहायक सचिव अभिषेक रंजन के पास जमा कर सकते हैं। उपाध्यक्ष विजय सिंह व सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन अन्य जिलों के क्लबों को फ्रेंडली मैच की लिए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें