अज्ञात युवक का शव बरामद
मोतिहारी में पुलिस ने भटहां मन से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक की उम्र लगभग 20-25 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने जांच की, लेकिन...
मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहां स्थित मन से शनिवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक की उम्र लगभग 20-25 वर्ष बताई जाती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव के सड़ गल जाने के कारण सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एफएसएल की टीम ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिले अज्ञात शव की घटना में घटनास्थल पर क्राइम सीन की जांच कर आवश्यक साक्ष्य संग्रह किया है। बताया जाता है कि शनिवार को स्थानीय लोगों ने भटहां मन में युवक के शव के उपलाने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।