°मोबाइल टावर से 22 पीस बैट्री की चोरी
कोटवा के जसौली पंचायत के वार्ड नंबर 14 में एयरटेल मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों ने 22 बैट्री चोरी कर ली। चोरी की घटना की सूचना पर साइड टेक्नीशियन ने थाने में आवेदन दिया। बैट्री की कीमत लगभग 4 लाख रुपए...
कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के जसौली पंचायत के वार्ड नंबर 14 में अवस्थित एक मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों द्वारा 22 बैट्री चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त टावर एयरटेल कंपनी का है जो पांच वर्षों से स्थित है। चोरी की घटना को लेकर साइड टेक्नीशियन राजेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि 7 दिसंबर की मध्य रात को एफएसई द्वारा सूचना मिली कि बंगरा में स्थित एयरटेल मोबाइल टावर डाउन बता रहा है।सूचना पर जब वह वहां गया तो देखा कि पीपीसी का घुंडी और ग्रिल तोड़कर 22 पीस बैट्री चोरी कर ली गई है। जिसकी सूचना डायल 112 के टीम को दिया गया। तुरंत पहुंची डायल 112 की टीम द्वारा घटना की जांच एवं छानबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। चोरी की गई बैट्री की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।