¦गन्ना खेत से मिले युवती के शव की नहीं हो सकी पहचान
हरसिद्धि के जागापाकड़ बरई टोला में सुरेश सिंह के गन्ने के खेत से एक युवती का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने 72 घंटे के बाद उसे दफना दिया। डीएसपी रंजन कुमार और एफएसएल टीम ने जांच...
हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के जागापाकड़ बरई टोला स्थित सुरेश सिंह के गन्ने के खेत से बरामद युवती के शव की पहचान नहीं होने से पुलिस ने शव को दफना दिया। मालूम हो कि 8 जनवरी को ग्रामीण गन्ने की खेत में मवेशी के लिए चारा काटने गए। जहां एक युवती का शव देखा। शव को देख गांव में शोर मच गया। सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सहित पुलिस बल पहुंच शव की पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम में भेजा। डीएसपी रंजन ने एफएसएल की टीम बुलाकर जांच कराई। डॉग स्क्वॉयड भी हत्यारों की पहचान के लिए बुलाया गया था। लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी। न ही हत्या मामले का उद्भेदन किया जा सका है। मामले में स्थानीय चौकीदार रामाधार हजारा के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शव की पहचान नहीं होने पर 72 घंटे के बाद उसे दफना दिया गया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।