रिले बॉयज पुरुष व महिला प्रतियोगिता की विजेता बना मोतिहारी पॉलिटेक्टिनक कॉलेज की टीम
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में 9 से 13 जनवरी तक उमंग 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों में भाग लेने वाली टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रिले रेस और शॉटपुट में विजेता टीमों की...
मोतिहारी,निप्र। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में 9 से 13 जनवरी तक चल रहे प्रमंडल स्तरीय उमंग 2025 प्रतियोगिता में रिले बॉयज, गर्ल्स, शॉटपुट बॉयज, शॉटपुट गर्ल्स, डिस्कस थ्रो बॉयज, डिस्कस थ्रो गर्ल्स, जेवलिन बॉयज, जेवलिन गर्ल्स, लॉन्ग जम्प, बॉयज लॉन्ग, जम्प गर्ल्स, हाई जम्प बॉयज, हाई जम्प गर्ल्स इत्यादि का आयोजन किया गया। रिले रेस 4*400 बॉयज में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सीतामढ़ी की टीम विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक वैशाली की टीम उपविजेता रहीं। रिले रेस 4*400 गर्ल्स में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी की टीम विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक पश्चिमी चम्पारण की टीम उपविजेता रहीं। रिले रेस 4*400 बॉयज में राजकीय पॉलिटेक्निक सीतामढ़ी की टीम विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर की टीम उपविजेता रहीं। रिले रेस 4*400 गर्ल्स में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज मुजफ्फरपुर की टीम विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी की टीम उपविजेता रहीं। शॉटपुट बॉयज में राजकीय पोलिटेकनिक मोतिहारी के सत्यम कुमार विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक सीतामढ़ी के आदित्य कुमार उपविजेता रहे। शॉटपुट गर्ल्स में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर की सुनिधि कुमारी विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी की चंदा कुमारी उपविजेता रही। डिस्कस थ्रो बॉयज में राजकीय पॉलिटेक्निक सीतामढ़ी के बिपिन कुमार विजेता तथा आदित्य राज उपविजेता रहे। डिस्कस थ्रो गर्ल्स में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर की तेजस्विनी कुमारी विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी की चंदा कुमारी उपविजेता रही। जेवलिन बॉयज में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पश्चिमी चम्पारण के सुमित कुमार विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी के सत्यम कुमार उपविजेता रहे। जेवलिन गर्ल्स में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज मुजफ्फरपुर की कोमल कुमारी विजेता तथा तेजस्विनी कुमारी उपविजेता रही। हाई जम्प बॉयज में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सीतामढ़ी के राज गौतम विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पश्चिमी चम्पारण के नितेश कुमार उपविजेता रहे। हाई जम्प गर्ल्स में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पश्चिमी की निधि कुमारी विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी की रजनी कुमारी उपविजेता रहीं। लॉन्ग जम्प बॉयज में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पश्चिमी चम्पारण के अमन कुमार विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी के मोनू कुमार उपविजेता रहें। लॉन्ग जम्प गर्ल्स में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर की साक्षी कुमारी विजेता तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पश्चिमी चम्पारण की निधि कुमारी उपविजेता रहीं। उक्त मौके पर डॉ. सलाउद्दीन अंसारी, सत्य प्रकाश, बाबुल इल्म, रिजवान आलम, राहुल रंजन,समीर प्रकाश,अवनीश कुमार, नसीम अख्तर, अभिरंजन कुमार, शाह आलम, फिरदोश आलम तथा अन्य शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।