Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीTwo killed one injured in separate vehicle accidents

अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में दो की मौत, एक घायल

सुगौली/कोटवा। निज संवाददाता सुगौली व कोटवा में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 20 April 2021 03:32 AM
share Share

सुगौली/कोटवा। निज संवाददाता

सुगौली व कोटवा में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुगौली थाना के बंगरा गांव के सामने राजमार्ग पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक पर बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान पीएचसी से एक प्रसूता महिला को घर पहुंचाकर लौट रहे एम्बुलेंस चालक राजेश्वर सहनी की नजर उन पर पड़ी। उसने गाड़ी रोक पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल युवक को पीएचसी में भर्ती कराया। जिसे गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। मृतक युवक की पहचान थाना के सुकुलपाकड़ पंचायत के बेलवतीया गांव निवासी दुखन साह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है। वहीं घायल छठु साह के पुत्र रामबाबू साह की मोतिहारी में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर सुकुलपाकड़ के पूर्व सरपंच रविन्द्र सहनी ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जिस दौरान किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरे की गंभीर स्थिति में मोतिहारी इलाज चल रहा है। घटना के बाबत जानकारी के अनुसार घटना में घायल युवक रामबाबू साह की बहन की 24 अप्रैल को शादी होने वाली है। जिसको लेकर दोनो चचेरे भाई एकसाथ पहाड़पुर अपने किसी संबंधी को शादी का कार्ड देकर लौट रहे थे। जिस दौरान बंगरा गांव के सामने राजमार्ग पर किसी वाहन के चपेट में आ गए। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में शव पहुंचते ही चीत्कार मच गया।

इधर, कोटवा के कझिया में रविवार की रात टेम्पो पलटने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं घटना में कुछ लोगों को चोटे आयीं। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना के बहलोलपुर निवासी सुरेंद्र ठाकुर के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरेराज से पूजा कर घर लौटने के दौरान कझिया प्लाई फैक्ट्री के समीप असंतुलित होकर टेम्पो पलट गई। टेम्पो पलटने से सुरेंद्र के पेट में टेम्पो का ही कोई रड घुस गया। गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिये निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, हल्के रूप से जख्मी अन्य लोग घटना के बाद अपने घर चले गए। थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं टेम्पो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें