नेहरू युवा केंद्र के तहत रामगढ़वा हाइ स्कूल में खेल कूद का शुभारंभ हुआ
नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के अंतर्गत रामगढ़वा प्रखंड के गणेश महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, 400 मीटर दौड़ आदि खेलों में भाग...
नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में रामगढ़वा प्रखंड के गणेश महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया।इस आयोजन में खिलाड़ियों ने बैडमिंटन , 400 मीटर दौड़ आदि खेलों में भाग लिया इस आयोजन में सतपिपरा , रामगढवा , जैतापुर आदि पंचायतों से खिलाड़ियों ने 400 मीटर दौड़ु, बैडमिंटन सहित अन्य खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को को जिला स्तरीय आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी , मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।आज के कार्यक्रम
के दौरान बृजेश्वरम देव , अनुज कुमार , संजीव कुमार सिंह , सौरभ कुमार , मुकेश कुमार , निलम कुमारी दिपमाला कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।