Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTwo-Day Shaurya Vedanam Festival in Motihari Showcases Military Equipment

दो दिवसीय शौर्य वेदनम उत्सव कार्यक्रम की तैयारी पूरी

मोतिहारी में गांधी मैदान में 07 और 08 मार्च को दो दिवसीय शौर्य वेदनम उत्सव का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें नवयुवक और आम जनता सेना के साजो सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 7 March 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय शौर्य वेदनम उत्सव कार्यक्रम की तैयारी पूरी

मोतिहारी, एक संवाददाता। स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय शौर्य वेदनम उत्सव कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है। दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार व शनिवार को आयोजित है। जिसमें तीनों सेनाओं के उपकरणों का प्रदर्शनी लगाया गया है। प्रदर्शनी में नवयुवक व आम जनता सेना के साजो सामान का अवलोकन करेंगे। यह बातें गुरुवार को गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में 07 और 08 मार्च को दो दिवसीय शौर्य वेदनम उत्सव का आयोजन किया गया है, इसमें तीनों सेनाओं के उपकरणों के साथ विस्मयकारी प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसकी तैयारी पूरी हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में सेना के क्रियाकलापों को जानने का भी मौका मिलेगा। भारतीय सेना जहां एक ओर रणभूमि में अपना पराक्रम दिखाती है, वहीं दूसरी ओर कुछ पल निकालकर अपने देशवासियों से संपर्क में रहकर ऐसे प्रदर्शन के आयोजन से अपने सशस्त्र बलों को जानने का अवसर देती है। मौके पर जिलाध्यक्ष पवन राज, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, नगर निगम के उपमेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, कुमार विजय उर्फ टिक्कू, सुधांशु रंजन सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें