Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTruck Thief Arrested in Lakhaura CCTV Footage Leads to Capture

ट्रक चोर सहित दो धराए, ट्रक व बरेजा कार बरामद

लखौरा पुलिस ने इम्तेयाज आलम को गिरफ्तार किया, जो ट्रक चोर है। उसकी निशानदेही पर गोपालगंज जिले से चोरी किया गया ट्रक बरामद किया गया। साथ ही, कर्मुलाह आलम को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक चोर सहित  दो धराए,  ट्रक व बरेजा कार बरामद

लखौरा,निसं । लखौरा पुलिस ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चोर ड्राइवर .सुगौली थाना के लक्ष्मीपुर मधुमलती गांव निवासी इम्तेयाज आलम को गिरफ्तार किया है । उसकी निशानदेही पर गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र से ट्रक बरामद किया गया है। साथ ही लाइनर का काम कर रहे तुरकौलिया थाना के शंकरशरैया निवासी कर्मुलाह आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । जिस बरेजा गाड़ी से लाइनर का काम किया गया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ट्रक चोर व लाइनर से गहन पूछताछ की गई । साथ ही दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । विदित है कि 19 अप्रैल को लखौरा चाटी स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक से चोर ने ट्रक चोरी कर ली थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें