Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीTraining Program for Science and Math Teachers in Dhaka Block to Enhance Project-Based Learning

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को गति देने के लिए प्रशिक्षण आज

ढाका प्रखंड में शुक्रवार को सभी मध्य विद्यालयों के विज्ञान और गणित शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। गणित और विज्ञान के शिक्षक नहीं होने पर अन्य शिक्षक भी भाग लेंगे। बीईओ अखिलेश कुमार ने बताया कि कक्षा 6 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 24 Oct 2024 05:31 PM
share Share

सिकरहना, निज संवाददाता। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम को गति देने के लिए शुक्रवार को ढाका प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य विद्यालयों के एक एक विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों का प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाका में होगा। जिन स्कूलों में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं है वहां जो शिक्षक उक्त विषय पढ़ाते हो वे प्रशिक्षण में भाग लेंगे। बीईओ अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को कक्षा 6 से 8 तक संचालित सभी विद्यालयों में प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए प्रखंडस्तरीय चार तकनीकी दल गठित है। इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक साजिद जफर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा के मुकेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लहन ढाका उर्दू के आदित्य कुमार व उत्क्रमित हाई स्कूल के अनिल राज शामिल है। ये सभी चारों शिक्षक गुरूवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाका में शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। ताकि उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालयों में सही तरीके से हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें