मिथिला और सत्याग्रह ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी
रामगढ़वा स्टेशन पर छठ पूजा के दौरान यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में कठिनाई हो रही है। मिथिला और सत्याग्रह ट्रेन के लिए बड़ी संख्या में यात्री उमड़ पड़े हैं। रिजर्वेशन की कमी के कारण अधिकांश लोग जेनरल...
रामगढ़वा, एक संवाददाता। छठ पूजा में बाहर से अपने घर आए यात्रियों को फिर वापस अपने कार्य पर लौटने में ट्रेन में भीड़ को लेकर चढ़ने में काफ़ी कठिनाई हो रही है। रामगढ़वा स्टेशन पर रविवार को मिथिला और सत्याग्रह ट्रेन को पकड़ने के लिए यात्रियों की काफ़ी भीड़ उमड़ पड़ी। रिजर्वेशन से ज्यादा जेनरल बॉगी में चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा थी। लंबी दूरी की ट्रेनें रामगढ़वा स्टेशन से होकर जाने वाली मिथिला और सत्याग्रह ट्रेन है, दोनों ट्रेन रक्सौल से खुलती है, जो रक्सौल से हीं भरकर आई हुई थी। जिसके कारण रामगढ़वा स्टेशन पर उक्त दोनों ट्रेनें में यात्रियों को चढ़ने में काफ़ी परेशानी हुई है। सबसे ज्यादा महिला यात्रियों को परेशानी हुई है। दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले यात्री रमेश कुमार, मनोज कुमार, ब्रजेश सिंह आदि ने बताया कि छठ पूजा पर घर आए थे। रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण जेनरल बॉगी में यात्रा करना पड़ रहा है। स्टेशन प्रबंधक चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि रविवार को रामगढ़वा स्टेशन से लंबी दूरी का करीब 3 सौ टिकट यात्रियों के द्वारा कटाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।