हाथों में लगी मेंहदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि नवविवाहिता का उजड़ गया सुहाग
मधुबन में एक नवविवाहित युवक राजकुमार सहनी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी पत्नी ललिता कुमारी मात्र 16 घंटे तक सुहागिन बन सकी। शादी के तुरंत बाद ही पति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। राजकुमार...

मधुबन,निज संवाददाता। हाथों की मेंहदी का रंग अभी फीका भी नहीं हुई थी और न सुहाग का जोड़ा शरीर से उतरा था कि सड़क दुर्घटना में पति की मौत से नवविवाहिता ललिता का सुहाग उजड़ गया। ससुराल आते ही उसके माथे का सिंदूर धूल गया। वह महज 16 घंटे के लिए सुहागिन बन सकी। इस घटना से नवविवाहित युवक के घर में कोहराम मच गया है। पति की मौत से शादी का जोड़ा उतारकर व चूड़ियां तोड़कर पत्नी ललिता कुमारी फूट-फूटकर रोते-रोते बेसुध हो गयी है। मृत युवक मधुबन थाना के घेघवा ग्राम के नागेंन्द्र सहनी का पुत्र राजकुमार सहनी (19) था।
थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि शव का पोस्टामार्टम कराकर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अभी तक पुलिस को आवेदन नहीं मिला है। घर के सबसे छोटे औलाद की मौत से मां महली देवी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी। बहन हेवंती देवी,प्रमिला देवी,पूजा देवी,भाभी पिंकी देवी,सुमिता देवी,रिंकी देवी,बड़ा भाई पप्पू सहनी,विकास सहनी,शंभू सहनी व पिता नागेन्द्र सहनी की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुखिया नीबी देवी के पति पप्पू यादव,ग्रामीण शंभू सहनी,अरूण सहनी ने बताया कि राजकुमार की शादी 8 मई गुरूवार को थाना क्षेत्र के नवरंगिया गोपालपुर ग्राम के परमजीत सहनी की पुत्री ललिता कुमारी से हुई थी। शुक्रवार को उसकी बारात लौटकर आयी। संध्या में वह अपने बहनोई को पहुंचाने बाइक से चकिया थाना के कोन्हिया गांव चला गया। लौटने के क्रम में पुन्दर ग्राम के पास बाइक में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से वह अर्जुन के पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर परिजन उसे सीएचसी मधुबन ले गए। रेफर के बाद वाहन से मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत मुजफ्फरपुर के पास हो गयी। बताया कि वह चार भाईयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था। चारो भाई बंगलुरू में लकड़ी के काम में मजदूरी कर रहे थे। शादी की लेकर सभी भाई 15-20 दिन पूर्व घर लौटे थे। मृत युवक के पिता मछली मारकर बेचने का काम करते हैं। यह परिवार अत्यंत गरीब है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।