पिपरा सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पिपरा थाना क्षेत्र के गोरे गांव के पास राज मार्ग 28 पर बुधवार रात एक अज्ञात वाहन ने 16 वर्षीय गोलू कुमार उर्फ राधेश्याम कुमार को ठोकर मार दी। सड़क पार करते समय यह घटना हुई, जिससे युवक की घटनास्थल पर...
पिपरा निज प्रतिनिधि। पिपरा थाना अंतर्गत गोरे गांव के समीप राज मार्ग 28 पर बुधवार की देर रात को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 16 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी थाना के बैरिया बंजरिया गांव निवासी चंद्रिका भगत के पुत्र गोलू कुमार उर्फ राधेश्याम कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक को सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। पिपरा थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि उक्त सड़क हादसे के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।