Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Road Accident Biker Killed by Reckless Truck Driver in Dhaka

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

रविवार सुबह ढाका घोड़ासहन रोड पर एक ट्रक की ठोकर से 21 वर्षीय गुड्डू की मृत्यु हो गई। वह शादी समारोह से लौट रहा था, जब एक लापरवाह ट्रक चालक ने उसे टक्कर मारी। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 15 Dec 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका घोड़ासहन रोड में बकरिहारी साइड के समीप रविवार की सुबह करीब दस बजे ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई। मृतक शिकारगंज थाना क्षेत्र के चमही गांव निवासी गुड्डू (21) है। वे झरोखर थाना क्षेत्र के अमवा टोनवा अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहे एक लापरवाह ट्रक चालक ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर ढाका पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में ले थाने लायी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है। एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें