Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Incident Man Drowns in Pit While Going for Toilet in Patahi

शौच करने गए अधेड़ की गड्ढे में डूबने से मौत

पताही थाना क्षेत्र के जिहुली में 56 वर्षीय उपेंद्र राउत की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वह 12 दिसंबर को शौच के लिए घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। परिवार ने खोजबीन की, लेकिन उनका शव गड्ढे में पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 13 Dec 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

पताही ,एसं। पताही थाना क्षेत्र के जिहुली में शौच के लिए गये अधेड़ की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। सुचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पताही थाना क्षेत्र के जिहुली वार्ड नम्बर 14 निवासी उपेंद्र राउत (56) 12 दिसम्बर की दोपहर तीन बजे के करीब घर से शौच के लिए निकला। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन की तो कुछ भी पता नहीं चल सका। परिजन अभी सगे संबंधी के यहां पता लगा ही रहे थे की घर के पीछे गड्ढे में शव उपलाता हुआ दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी गयी। सुचना पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमे के लिये मोतिहारी भेज दिया। स्थानीय मुखिया विकास कुमार उर्फ़ निक्कू सिंह ने बताया की मृतक कल दोपहर तीन बजे ही घर से निकला था जिसके बाद आज घर के पीछे स्थित गड्ढे से शव बरामद हुआ है। मृतक अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें