बूढ़ी गंडक नदी में डूबे तीनों बच्चों का शव मिलते ही गांव में सन्नाटा
मधुबन अंचल के नन्हकार ग्राम में बूढ़ी गंडक नदी में डूबे तीन बच्चों के शव मंगलवार सुबह मिले। स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद शवों को बरामद किया। मृतकों में सुरेश राम की बेटी राजनंदनी (10), अंकुश...

मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन अंचल की रूपनी पंचायत के नन्हकार ग्राम के चौक के पास से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार को डूबे तीन बच्चों का शव मंगलवार की सुबह मिला है। स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीएाों द्वारा सुबह से कड़ी मेहनत कर पानी में हिलकोरें मारने के बाद तीनों शव घटना स्थल से100 मीटर की दूरी पर करीब 9 बजे सुबह में उपलाया है। बच्चों का शव मिलने की खबर गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ बूढ़ी गंडक नदी के किनो जुट गयी। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।
बरामद शव में नन्हकार ग्राम के सुरेश राम की पुत्री राजनंदनी कुमारी(10),अंकुश राम की पुत्री अंजली कुमारी(9) व पुत्र चमचम कुमार (6)थे। इस घटना से मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना में मृत सगे भाई बहनों की माता नीतू देवी दो बच्चों को एक साथ खोने से रोते-रोते बेहाल हो गयी है। पिता अंकुश राम,भाई आयुष उर्फ पिंटू कुमार(3) व रूपेश कुमार(5) अपना सुध-बुध खो बैठे हैं। इधर, सुरेश राम की पत्नी रीमा देवी अपनी पुत्री राजनंदनी की मौत से विलाप करते-करते बेसुध हो गयी है। मृतका का भाई सन्नी कुमार(5) व पिता की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा है। मुखिया शिव दुलारी देवी के पति श्यामबाबू यादव,पंसस प्रमिला देवी,भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश सहनी,प्रदीप सहनी,सुभाष कुशवाहा,पप्पू कुमार कुशवाहा,करण यादव आदि ने बताया कि सभी का परिवार नन्हकार ग्राम के बांध के पास सरकारी जमीन पर टाट का घर बनाकर रहते हैं। सभी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। भूमिहीन इन परिवरों के घरों में बिजली की रोशनी भी नहीं पहुंच सकी है। सोमवार को गांव के अन्य बच्चों के साथ ये तीनों बच्चे भी बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए थे। उसके बाद नदी में तीनों लापता हो गए थे। जिनका शव मंगलवार को मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।