पोस्टमार्टम के बाद मधुबन के बाजीतपुर ग्राम के छात्र का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम
मधुबन के बाजीतपुर गांव के किशन कुमार, जो डग्रिी कॉलेज का छात्र था, का शव बूढ़ी गंडक नदी से निकाला गया। रविवार को दोस्तों के साथ बाइक से जाते समय वह नदी में डूब गया था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच...
मधुबन,निज संवाददाता। मेहसी थाना के कटहां पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी में डूबे मधुबन के बाजीतपुर ग्राम के युवक का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृत युवक बाजीतपुर ग्राम के नागेन्द्र साह का पुत्र किशन कुमार था। वह डग्रिी कॉलेज मधुबन के बीए पार्ट-3 का छात्र था। अपने जवान बेटे का शव देखते ही मां प्रतिमा देवी रोते-रोते गिरकर बेहोश हो गयी। तीनों बहनें बबीता कुमारी,वीणा कुमारी व मधु कुमारी तथा दोनों बड़े भाईयों ओमप्रकाश कुमार व जयप्रकाश कुमार की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था। पिता नागेन्द्र साह जवान पुत्र की मौत से सदमे आकर बेसुध हो गए थे। मां व बहनों को ढांढ़स बंधा रही गांव की महिलाएं खुद रो पड़ रही थी। मुखिया विजय कुमार ने बताया कि किसन मृदुभाषी व सहनशील प्रवृति का लड़का था। वह अपने दोस्तों कुणाल कुमार,शिवम झा,मोहित कुमार,विकास कुमार,सतीश कुमार व अन्य के साथ रविवार की दोपहर के बाद बाइक से निकले थे। वे कटहां पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी में गहरे पानी में चले गए। हल्ला करने पर ग्रामीणों व मछुआरों ने उसके दोस्तों को बचा लिया। किंतु किशन लापता हो गया। उसका शव सोमवार को स्थानीय लोगों की मदद से नदी से निकाला गया है। उसके पिता मधुबन में सोने-चांदी के आभूषण की दुकान चलाते हैं। वह दुकान से ही दोस्तों के साथ निकल गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।