Tragic Death of Youth During Storm in Kalyanpur Tree Falls on Sanjeev Kumar आंधी तूफान में पेड़ गिरने से दबकर युवक की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Death of Youth During Storm in Kalyanpur Tree Falls on Sanjeev Kumar

आंधी तूफान में पेड़ गिरने से दबकर युवक की मौत

कल्याणपुर में सोमवार की शाम आए आंधी-तूफान के कारण तेनुआ सड़क पर पेड़ गिरने से 20 वर्षीय संजीव कुमार की मौत हो गई। वह बरात में जाने के लिए अपने गांव से निकला था और तेज आंधी से बचने के लिए पेड़ के नीचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
आंधी तूफान में पेड़ गिरने से दबकर युवक की मौत

कल्याणपुर, निसं। कल्याणपुर में सोमवार की शाम आये आंधी-तूफान के परसौनी वाजिद पंचायत के तेनुआ सड़क पर पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पीपरा थाना क्षेत्र के महारानी गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी राजेश राय के पुत्र संजीव कुमार(20) के रूप में हुई है। संजीव अपने गांव से कोटवा थाना क्षेत्र में बरात जा रहा था। इसी दौरान तेज आंधी तूफान आ गया। जिससे बचने के लिए वह तेनुआ गांव के निकट एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। अन्य लोग भी पेड़ के नीचे खड़े थे। आंधी में अचानक पेड़ संजीव के उपर गिर गया।

पेड़ के नीचे खड़े अन्य लोग भी घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।