³साहिल के घर पर पसरा है मातमी सन्नाटा
सेनुवरिया गांव निवासी 25 वर्षीय साहिल, हरियाणा के गुरुग्राम में काम की तलाश में गया था, जहां उसकी झुलसने से मौत हो गई। मृतक के पिता और मां ने घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। साहिल...
चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सेनुवरिया गांव निवासी सैफुल्लाह का पुत्र साहिल(25) हरियाणा के गुरुग्राम में काम की तलाश में गया था। जहां झुलसने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता सैफुल्लाह व मां नजमा खातून गुरुग्राम के लिए रवाना हो चुके हैं। घर पर मृतक की दादी सैरुन नेशा, बड़ी बहन मुस्कान खातून व छोटा भाई अमन मौजूद है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक साहिल दो भाईयों में बड़ा था। पांच बहनों में दो की शादी हो चुकी है। जबकि तीन बहनें कुंवारी है। जिसके शादी की जिम्मेवारी साहिल के कंधे पर थी, जो पूरा नहीं हो सका। मृतक ही अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। जिसकी मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। रोते हुए मृतक की दादी सैरुन नेशा (80) ने बताया कि रात दो बजे फोन से घटना की सूचना मिली। उसके बाद से घर में चीख पुकार मच गया। उसकी मां नजमा खातून पर बेहोशी का दौरा पड़ने लगा। बाद में पड़ोस के लोगों ने समझाकर शांत कराया। शनिवार की सुबह से ही घर पर लोगों का आना जाना लगा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।