Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accidents in Pipra Tractor Overturns and Hit-and-Run Claim Lives

पिपरा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

पिपरा में 3 दिसंबर को ट्रैक्टर पलटने से घायल चालक अनीश राय की मोतिहारी में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक बच्ची को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना हुई। वहीं, अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल सुभाष प्रसाद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 7 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

पिपरा। पिपरा थानातर्गत शरियातपुर गांव में 3 दिसंबर को ट्रैक्टर पलटने से घायल ट्रैक्टर चालक कि गुरुवार को मोतिहारी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिर्त्क पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के इटवा गांव का अनीश राय (42) है। मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गई जिससे ट्रैक्टर चालक अनीश राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे उच्च चिकित्सा के लिए एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर एसआई सीता केवट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

ठोकर से घायल की इलाज के दौरान मौत

पीपराकोठी। दो दिन पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक सुभाष प्रसाद हरसिद्धी थाना के रानी छपरा निवासी बताए जाते हैं।इस सम्बंध में मृतक के पुत्र रितीक कुमार के आवेदन पर अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया है कि उसके पिता बाइक से घर लौट रहे थे। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे ठोकर मार दिया। जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें