Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident Young Man Killed in Hit-and-Run Near Bijulpur Chowk

तुरकौलिया के बिजुलपुर चौक पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

बुधवार की शाम तुरकौलिया-छपवा मुख्य पथ पर बिजुलपुर चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 27 वर्षीय अखिलेश कुमार दास की मौके पर ही मौत हो गई। वह मोतिहारी से अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 6 March 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
तुरकौलिया के बिजुलपुर चौक पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

तुरकौलिया। तुरकौलिया- छपवा मुख्य पथ में बुधवार की शाम बिजुलपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक युवक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरियाडीह के जयकिशोर दास का पुत्र अखिलेश कुमार दास(27)है। वह राजमिस्त्री का काम करता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक युवक मोतिहारी में मजदूरी का काम करने बाइक से गया था। बुधवार की शाम मोतिहारी से तुरकौलिया के रास्ते घर लौट रहा था। इसी बीच बिजुलपुर टावर चौक के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। इसकी सूचना थाना को दिया। पुलिस उसे अस्पताल लाई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सड़क पर खून पसरा हुआ था। उसके परिजनो को पुलिस ने सूचना दिया है। परिजन थाना के लिए निकल चुके थे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वही पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कर्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें