Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident Truck Hits Motorcycle Claims Lives of Two Men and Child in Pipra

पिपरा में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन की मौत

पिपरा थाना क्षेत्र में बखरी बाजार के पास एक ट्रक की ठोकर से दो युवकों और एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक नंदकिशोर प्रसाद, उनके मित्र जितेंद्र प्रसाद और पुत्र सुजीत कुमार एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 17 Nov 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

पिपरा, निज प्रतिनिधि। पिपरा थाना अंतर्गत बखरी बाजार के समीप एनएच 28 पर शनिवार की देर रात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक व एक बच्चे की मौत हो गयी। बाइक सवार वे दोनों मृत युवक व बच्चा पिपरा थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव से एक बारात में सम्मिलित होने चकिया थाना अंतर्गत शीतलपुर गांव में जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। मृतकों की पहचान मोतीपुर थाना के महवल कोंहिया गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा (35) उनके मित्र उसी गांव के जितेंद्र प्रसाद(38)व उनके पुत्र सुजीत कुमार( 7) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस टीम ने चकिया रेफरल अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नंदकिशोर प्रसाद व जितेंद्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने घायल बच्चे को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर प्रसाद बिशनपुर गांव स्थित अपने बहनोई राम साहेब भगत के यहां अपने भांजा की शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे। जहां से वे एक बाइक पर अपने ही गांव के जितेंद्र प्रसाद व उनके पुत्र के साथ चकिया थाना के शीतलपुर गांव में जा रहे थे। तभी बखरी बाजार के समीप सड़क की लेन बदलने के क्रम में एक ट्रक में उन्हें ठोकर मार दिया। पिपरा थानाअध्यक्ष अंबेश कुमारने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें