Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident in Raxaul Woman Killed and Three Injured in Scorpio Hit-and-Run

स्कॉर्पियो से कुचल कर महिला की मौत के विरोध में आईसीपी बाईपास रोड बारह घंटा जाम

रक्सौल में एक महिला की शादी के कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दुल्हन सहित तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 12 May 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
 स्कॉर्पियो से कुचल कर महिला की मौत के विरोध में आईसीपी बाईपास रोड बारह घंटा जाम

रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। भारत नेपाल लाईफ लाईन आईसीपी बाईपास रोड के सिंहपुर हरैया वार्ड नंबर 13 नया बस्ती के पास शनिवार रात एक अज्ञात स्कार्पियो से मटकोर को निकली एक महिला की कुचल कर दर्दनाक मौत व दुल्हन सहित तीन लोगों के घायल होंने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने पिछले बारह घंटे से सड़क जाम कर जमकर नारे बाजी की। शनिवार रात लगभग 9 बजे उक्त गांव के उत्तम पड़ित की लड़की की शादी के मटकोर के लिए दुल्हन सहित अन्य महिलाएं निकली थी। इस दौरान एक अज्ञात स्कार्पियो तेज गति से विपरीत दिशा से आया व घटनास्थल पर नियंत्रण खो दिया जिससे गायत्री देवी पति अजय पड़ित नामक महिला की मौत व दुल्हन कुमारी शिभा, उसकी भाभी कलावती देवी सहित तीन अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

घटना के बाद अफरातफरी की स्थिति में स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। सड़क पर लहूलुहान महिलाए रात के अंधेरे में चीख पुकार कर रही थी। उधर घटना की सूचना पर परिवार वाले ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल घायल महिलाओं को ईलाज के लिए स्थानीय डंकन अस्पताल लाया गया जहां एक महिला को चिक्स्किकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दुलहन कुमारी शिभा व उसकी भाभी कलावती देवी को ईलाज के लिए भर्ती कर लिया गया जहाँ दोनों जीवन व मौत से जूझ रही है। घटना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद से सोमवार सुबह लगभग दस बजे सुबह बारह घंटा तक उक्त सड़क को जाम कर फरार स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी, मृतक परिवार को मुआवजा व सड़क सुरक्षा की माँग प्रशासन से करते जम कर नारेबाजी किया।मौका पर मौजूद हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने सूझबूझ से ग्रामीणों को शांत कर उन्हें उनकी माँग पूरा करने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। तब जाकर सड़क जाम हटाया गया। जाम से नेपाल जाने वाले सैकड़ो वाहन ढुलायी का माल लादे फंसे रहे व सीमा सड़क पर वाहनों का लंबी लाईन लगी रही।थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार चालक की गिरफ्तारी व गाड़ी बरामदगी को लेकर आगे पीछे सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है व अनुसंधान किया जा रहा है। इस सिलसिले में एक यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। आज घायल कुमारी शिभा की शादी बारा जिला नेपाल के कवहि गौठ गांव निवासी विकेश कुमार के साथ होना तय था ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें