पिपरा सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत
पिपरा के चकनिया गांव में 1 जनवरी को अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल मुन्ना सहनी (31) की बुधवार को पटना में मौत हो गई। परिजनों ने शव को घर लाने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के...
पिपरा,निज प्रतिनिधि। पिपरा थानातर्गत चकनिया गांव में1 जनवरी को अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल मुन्ना सहनी (31)की बुधवार को पटना में मौत हो गई। परिजनों द्वारा मृतक का शव पटना से घर पर ले आने की सूचना पर पिपरा पुलिस ने सव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को गांव के ही सड़क पर रात के 8:00 बजे किसी अज्ञात वाहन ने मुन्ना सहनी को ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए चकिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफ र कर दिया। मुजफ्फरपुर के डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए पटना भेज दिया जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।