रक्सौल में सड़क दुर्घटना में पूर्व के पुत्र की मौत
रक्सौल में एक दुखद घटना में पूर्व पार्षद कमरुद्दीन अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी (48) की मौत हो गई। वे अपनी चिरान मिल बंद करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप...
रक्सौल, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर के परेउवा आईसीपी बाईपास सड़क ओवरब्रिज के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पूर्व पार्षद कमरुद्दीन अंसारी के पुत्र चिरान मिल मालिक जावेद अंसारी(48) की मौत हो गयी। वहीं एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस वक्त की है, जब जावेद अपनी चिरान मिल बंद करके परेउवा वार्ड नंबर 16 स्थित अपने घर जा रहे थे । तभी तेज गति से आ रही वाहन घटनास्थल पर अनियंत्रित हो उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गयी। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि देर रात सूचना मिली कि आईसीपी रोड में ओवरब्रिज के पास अज्ञात वहान ने दो लोगों को ठोकर मारी है। सूचना मिलते तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व दोनों घायलों को हॉस्पिटल ले गयी जहां डॉक्टरों की टीम ने जावेद अंसारी को मृत घोषित दिया।
वहीं घायल को जोकियारी निवासी के रूप में चिन्हित कर उसका इलाज एसआरपी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। उसके होश में आने के बाद ही पता चल पायेगा कि किस वाहन से कैसे घटना घटी थी। इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते जावेद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि आइसीपी बाईपास रोड में उन लोगों का चिरान मिल है। देर रात्रि चिरान मिल बंद कर घर लौटने के दौरान यह घटना घटित हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया है व मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन को चिन्हित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।