सुगौली में अज्ञात कैश वाहन के ठोकर से बच्ची की मौत
सुगौली। निज संवाददाता सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा बेतिया मुख्य मार्ग में फुलवरिया पंचायत
सुगौली। निज संवाददाता सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा बेतिया मुख्य मार्ग में फुलवरिया पंचायत भवन के समीप अपने घर से बाहर निकली नौ वर्षीय एक बच्ची की अनियंत्रित कैश वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कैश वाहन का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। मृतक किशोरी फुलवरिया निवासी चंदन कुमार की पुत्री आरुषि(9) बताई जाती है। घटना को देख परिजन व आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतका के परिजन शव से लिपटकर रोने लगे। इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित लोगों ने छपवा बेतिया सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस से ग्रामीण दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अमित सिंह ने पुलिस अधिकारी को पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर भेजा। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली और लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। मृतका के परिजन को मुखिया अवधेश कुशवाहा, सरपंच रूपेश श्रीवास्तव,पैक्स अध्यक्ष संजीव शर्मा,हेमनारायण झा सहित कई अन्य लोगों ने ढांढस बढ़ाया। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।