Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident 26-Year-Old Driver Dies as Brick-Laden Tractor Overturns

ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

मेहसी के एनएच-27 पर बथना गांव के पास एक ईंट लोड ट्रैक्टर के पलटने से 26 वर्षीय चालक नरेश राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे हुई। चालक का शव बिना पोस्टमार्टम के उसके परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 26 Nov 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

मेहसी। थाना क्षेत्र के एनएच- 27 पर बथना गांव के निकट ईंट लोड ट्रैक्टर के पलट जाने से दबकर 26 वर्षीय चालक नरेश राम की मौत घटना स्थल पर हो गयी। घटना सोमवार को लगभग 12 बजे दिन में घटी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक ट्रैक्टर का चालक राजेपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी सिकंदर राम का पुत्र बताया जाता है। वह राजेपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव स्थित चिमनी से ट्रैक्टर से ईंट पहुंचाने का कार्य करता था। शुक्रवार को वह चिमनी से ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर मेहसी थाना क्षेत्र के बथना गांव में जा रहा था। बथना मिडिल स्कूल के निकट लिंक पथ के ढलान से एनएच- 27 पर ट्रैक्टर चढ़ा रहा था। इसी क्रम में ट्रैक्टर का हिच टूटा और ईंट लोड टेलर ट्रैक्टर से अलग होकर नीचे लुढ़क गया। जिससे ट्रैक्टर पलटने से चालक नीचे दब गया। बचाने के लिए अगल बगल के लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर स्थानीय लोगों व रोड एम्बुलेंस के कर्मचारी के सहयोग से शव को बाहर निकाला और थाना लाए।थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे हैं और प्राथमिकी के लिए आवेदन देने से इनकार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें