Tragedy Strikes Madhuban Five Children Drown in Sudden River Incident अचानक आयी विपदा का कहर देख ग्रामीण हुए भयभीत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragedy Strikes Madhuban Five Children Drown in Sudden River Incident

अचानक आयी विपदा का कहर देख ग्रामीण हुए भयभीत

मधुबन में अचानक आयी विपदा ने दो गांवों के पांच बच्चों की जान ले ली। बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करते समय बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने एक बच्चे को बचा लिया, जबकि अन्य चार का शव नदी से निकाला गया। इस घटना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
अचानक आयी विपदा का कहर देख ग्रामीण हुए भयभीत

मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन में विपदा का कहर टूट पड़ा है। अचानक आयी विपदा ने मधुबन के दो गांवों के पांच बच्चों की जान ले ली है। सभी पांचों बच्चों को बूढ़ी गंडक नदी लील ली है। इससे नदी के किनारे बसे लोग अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखने लगे हैं। ताकि वे बूढ़ी गंडक नदी के किनारे नहीं पहुंच सके। बताते हैं कि 10 मई को गुलाब खां ग्राम के तीन बालक गांव के पास से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए। इस क्रम में तीनों बालक नदी के गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने डूब रहे एक बालक अंसार आलम के पुत्र अयान को बचा लिया।

जबकि नौशाद आलम के पुत्र नासीर आलम व आजाद आलम के पुत्र अरमान आलम का शव नदी से बाहर निकला। वहीं 12 मई की संध्या नन्हकार ग्राम के सुरेश राम की पुत्री राज नंदनी कुमारी, अंकुश कुमार की पुत्री अंजली कुमारी व पुत्र चमचम कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में नन्हकार चौक के पास स्नान करने गए। तीनों बच्चे नदी में डूबने के बाद से लापता हो गए। स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से तीनों के शव को मंगलवार को बाहर निकाला गया। अचानक आयी इस विपदा से बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बसने वाले लोग भयभीत हो गए हैं और अपने बच्चों को नदी के पास भेजने से परहेज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जिन ग्रामीणों की खेत नदी के उस पार या नदी के किनारे है। वे भी अपने बच्चों को नदी के पास स्थित खेतों में नहीं भेज रहे हैं। लगातार हुई दोनों घटना मधुबन में चर्चा का विषय बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।