Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTraffic Plan Changes for Know Your Army Event in Motihari

शौर्य वेदनम को लेकर कार्यक्रम स्थल के रुटों का आया ट्रैफिक प्लान

मोतिहारी के गांधी मैदान में 'नो इयोर आर्मी' मेला के लिए ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। शुक्रवार और शनिवार को कई रुटों पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यातायात बंद रहेगा। केवल पैदल चलने की अनुमति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 7 March 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
शौर्य वेदनम को लेकर कार्यक्रम स्थल के रुटों का आया ट्रैफिक प्लान

मोतिहारी, निसं। शहर के गांधी मैदान में आयोजित नो इयोर आर्मी मेला, शौर्य वेदनम कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। इसके तहत शुक्रवार व शनिवार को शहर के कई रुटों पर यातायात को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया है। कचहरी चौक से गांधी मैदान स्थित नो इयोर आर्मी मेला तक केवल पैदल आने-जाने की अनुमति दी गई है। वहीं सर्किट हाउस मोड से एसपी आवास होते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास से मजुराहां जाने वाली मोड तक, सर्किट हाउस मोड से डीएसपी सदर-2 आवास तक तथा सर्किट हाउस मोड से मजुराहां जाने वाली हरदिया मठ मोड तक निजी वाहनों व आमजनों के लिए पूर्णत: वर्जित रखा गया है। आमलोग मजुराहां से मोतिहारी शहर जाने या नो इयोर आर्मी मेला देखने जाने के लिए केंद्रीय कारा मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन के लिए समाहरणालय पार्किंग, जन प्रतिनिधि व मीडिया कर्मी के लिए प्रेक्षागृह के सामने ऑफिसर्स कॉलोनी में खाली जगह पर तथा आमलोगों के लिए हवाई अड्डा मैदान में वाहन पार्किंग केंद्र बनाया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश सेना, प्रशासन, एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं के वाहनों पर नहीं है। जबकि अन्य लोगों द्वारा अवहेलना करने पर जुर्माना किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।