मजदूरी मांगने पर वाहन मालिक पर चालक की हत्या का आरोप
गोवन्दिगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया राय टोला गांव में एक ट्रैक्टर चालक साबिर अली का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। उसके भाई ने वाहन मालिक और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज...

अरेराज। गोवन्दिगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया राय टोला गांव के ट्रैक्टर चालक का शव मंगलवार की देर रात पुलिस ने वाहन मालिक के खजुरिया गांव स्थत दरवाजे से संदग्धि स्थिति में बरामद किया है। गोवन्दिगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया। बरामद शव बहादुरपुर खजुरिया गांव के हैदर राय के पुत्र साबिर अली (35) का था। शव खजुरिया गांव के वाहन मालिक राजू मियां के दरवाजे से बरामद हुई। घटना को लेकर मृतक का भाई आफताब आलम ने बहादुरपुर खजुरिया गांव के वाहन मालिक राजू मियां पिता उस्मान मियां व शमशेर मियां पिता बिकाऊ मियां के खिलाफ गोवन्दिगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि साबिर अली राजू मियां के ट्रैक्टर का चालक था। मजदूरी का पैंतीस हजार रुपया वाहन मालिक के यहां बकाया था। बकाया रुपये मांगने पर वाहन मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पीटकर चालक की हत्या कर दिया। गोवन्दिगंज पुलिस ने बताया कि चालक के सीने पर जख्म का निशान था। वाहन मालिक के घर में ताला लगा हुआ है। सभी लोग घर छोड़ फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।