15 से चलेगी तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन
आने वाले पर्व-त्योहार के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने देश के विभिन्न भागों से 39 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें तीन जोड़ी ट्रेनें सुगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड होकरसंचालित...
आने वाले पर्व-त्योहार के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने देश के विभिन्न भागों से 39 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें तीन जोड़ी ट्रेनें सुगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड होकरसंचालित होंगी।
दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलाये जाने का निर्णय किया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेन की रैक सहित अन्य सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
रेलखंड पर इन ट्रेनों का होगा संचालन: मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड से होकर चलाई जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनों में जननायक, अंत्योदय व पोरबंदर एक्सप्रेस शामिल है।ट्रेन संख्या 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पूर्व की तरह रेलखंड के मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पीपरा, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली व बेतिया आदि स्टेशनों पर होगा।इसी प्रकार 15267/15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक र्टिमनल अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव सुगौली, बापूधाम मोतिहारी व मुजफ्फरपुर आदि रेलवे स्टेशनों पर होगी। वहीं 19269/19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस की ठहराव मेहसी, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली व बेतिया आदि स्टेशनों पर होगी। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से पर्व-त्योहार के मौके पर घर आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।