तीन प्रवासियों ने दो वार्ड के तीस लोगों को किया संक्रमित
पताही | निज संवाददाता कोरोना संक्रमण साइलेंट किलर का रूप ले चुका है। कौन
पताही | निज संवाददाता
कोरोना संक्रमण साइलेंट किलर का रूप ले चुका है। कौन कब इसकी चपेट में आ जाए कहना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही वाक्या बखरी पंचायत के बखरी गांव के वार्ड 2 व 3 में सामने आया है। दोनों वार्ड में दो सप्ताह पूर्व तीन लोग राजस्थान से कमाकर घर आए। तीनों कोरोना संक्रमित थे। लेकिन तीनों ने संक्रमित होने की बात लोगों से छुपा ली। लोगों के साथ घुल मिलकर रहने लगे। तबतक गांव के करीब तीस लोग संक्रमण के शिकार हो गये। गांव में हडकंप मच गया। जब लोगों को इसकी जानकारी मिली कि कुछ लोग अन्य प्रदेशों से बगैर कोरोना संक्रमण की जांच कराए अपने घर पर रह रहे हैं। तब इसकी सूचना पीएचसी पताही को दी गयी । मेडिकल टीम की जांच में उक्त तीनों के संपर्क में आए तीस लोग संक्रमित हो गए थे। जो होम आइसोलेट में इलाज करा रहे हैं।
गांव के 200 घरों को अधिकारियों ने किया सील : अंचलाधिकारी वं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों वाडोंर् को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दो सौ घरों को सील कर दिया। गांव से बाहर संक्रमण नहीं फैले इसको लेकर बाहर से आने जाने वाले लोगों के लिए इस क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही गांव के लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया। एक साथ इतने लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दोनों वार्ड में डर का माहौल कायम हो गया ।
अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद डॉ. सुजीत रंजन उर्फ गोलु कुमार ने अपने सहयोगियों व दोनों वार्डों के कुछ नौजवानों के साथ मिलकर संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल व मदद करने का अभियान चलाया है । संगठन के माध्यम से दोनों वार्ड में डोर टू डोर संक्रमित व्यक्तियों की दवा व पानी अन्य सदस्यों के लिए खाने पीने की सामान उपलब्ध करा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।