शहर से लापता तीन छात्राएं बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
मोतिहारी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के दो मोहल्लों से लापता तीन छात्राओं को पुलिस...
मोतिहारी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
शहर के दो मोहल्लों से लापता तीन छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया। दो छात्राएं मुम्बई के अंधरी से बरामद हुई वहीं एक छात्रा तुरकौलिया के मजुराहां गांव से बरामद किया गया। इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय का कहना है कि मुम्बई से छात्राओं को लाने के लिये एसआई राजीव कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिस जवानों को भेजा गया है। मजुराहां से बरामद लड़की के साथ अपहर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। 31 मार्च को अलग स्थानों से तीनों छात्राएं लापता हुई थी। परिजनों ने नगर थाने में अपहरण की दो एफआईआर दर्ज करायी थी।
दो छात्राओं के एक साथ अपहरण के मामला में नगर पिुलस ने बेतिया के इनरवा से दीपक कुमार व सोनू रौनियार को गिरफ्तार किया था। दोनों से सेलफोन पर कई बार चैटिंग के साक्ष्य मिले। वहीं दिल्ली में बैठा एक युवक छात्राओं को गाइड कर रहा था जिसे पुलिस बात कर हरकाया। दोनों छात्राएं पटना से ट्रेन पकड़ने के बाद मुम्बई चली गयी। मुम्बई के अंधेरी में एक ऑटो पर सवार हुई। ऑटो चालक को संदेह हुआ तो उसने अंधेरी थाने में सीधे लेकर चला गया और पुलिस को सूचना दी। अंधेरी पुलिस ने पड़ताल की और नगर पुलिस व घर वालों को सूचना दी। अंधेरी के ऑटो चालक दुर्गेश कुमार को छात्राओं की सेलफोन पर बातचीत करने से ही संदेह हो गया। नगर पुलिस की टीम पटना से फ्लाइट से मुम्बई के लिये रवाना हो गयी। दो छात्राएं एक ही साथ घर से निकली थी। वहीं दूसरे मोहल्ले से अपहृत लड़की को भी पुलिस ने मजुराहां से बरामद कर लिया। अपहर्ता मिस्कौट मोहल्ले के हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद छात्रा को कोर्ट में पेशी की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।